Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिन्दी कविता : मुझसे मिलने मत आना....

Advertiesment
हमें फॉलो करें mujhse milne mat aana
webdunia

सुशील कुमार शर्मा

सरल मार्ग को चुनना है तो मुझसे मिलने मत आना,
जीवन को सीधा गुनना है तो मुझसे मिलने मत आना।


 
जीवन में संघर्षों को अपनाना बहुत कठिन है काम सखे,
साहस के शूलों को चुनना पुरुषार्थों का अंजाम सखे।
 
जीवन में कायरता हो तो मुझसे मिलने मत आना,
सरल मार्ग को चुनना है तो मुझसे मिलने मत आना।
 
जब भी मुझसे बात करो तो साहस के घेरे में करना,
जब भी आंख मिलाओ मुझसे पलकें नीची मत करना।
 
संघर्षों से मन हिलाता हो तो मुझसे मिलने मत आना,
सरल मार्ग को चुनना है तो मुझसे मिलने मत आना।
 
विषधरों के शहर में जीना है तो विष को पीना सीखो,
मरुस्थलों के हृदय में रहकर अपनी प्यास बढ़ाना सीखो।
 
मृत्यु भय से गर दिल कांपे तो मुझसे मिलने मत आना,
सरल मार्ग को चुनना है तो मुझसे मिलने मत आना।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिन्दी के ये शब्द हैं विदेशी भाषा की देन