Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नारी पर कविता : मैं नारी...

हमें फॉलो करें नारी पर कविता : मैं नारी...
webdunia

तरसेम कौर

जितना घिसती हूं 
उतना निखरती हूं
परमेश्वर ने बनाया है मुझको 
कुछ अलग ही मिट्टी से
जैसा सांचा मिलता है 
उसी में ढल जाती हूं
कभी मोम बनकर 
मैं पिघलती हूं
तो कभी दिए की जोत 
बनकर जलती हूं
 
कर देती हूं रोशन 
उन राहों को 
जो जि‍द में रहती हैं 
खुद को अंधकार में रखने की
पत्थर बन जाती हूं कभी
कि बना दूं पारस 
मैं किसी अपने को
रहती हूं खुद ठोकरों में पर
बना जाती हूं मंदि‍र कभी 
सुनसान जंगलों में भी
 
हूं मैं एक फूल सी
जिस बिन 
ईश्वर की पूजा अधूरी
हर घर की बगिया अधूरी..!!

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रंग-बिरंगे फूल, बीमारियों को करते हैं दूर