Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

12 मई : नर्स डे स्पेशल कविता

हमें फॉलो करें 12 मई : नर्स डे स्पेशल कविता
webdunia

एमके सांघी

विश्व नर्सेस दिवस पर एक काव्याभिनंदन
 
डॉक्टर्स यदि भगवान होते हैं
तो देवियां हुआ करती हैं नर्स
 
सारा श्रेय लूट ले जाते भगवान
यथेष्ठ से बहुत कम पाती हैं नर्स
 
मां की गोद मिलती है तनिक देरी से
पहले मिलता है इनके हाथों का स्पर्श
 
सहायता के लिए नर्स न हों तो
ऑपरेशन का हो जाए बेड़ा गर्क
 
तितलियों जैसी उड़ती ये मरीज मरीज
बांटती हैं दवा, ठीक करती हैं मर्ज
 
कितने गम छिपे हैं इनकी मुस्कानों के पीछे
जान सकें तो जानें, न होगा कोई हर्ज
 
नर्सों पर मीम्स बनाने वाले आशिक याद रखें
अस्पताल से बड़ा नहीं होता है कोई नर्क 
 
मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है
नर्सों से कुछ सीखें बदनाम दहशतगर्द 
 
मिलकर जान लड़ाती हैं सभी नर्सें, पर
केयर टेकर भी होता है एक साथी नर्स
 
आज नर्स डे पर बस इतना याद रखें
पैसों के दम पर चुकते नहीं सब कर्ज।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आपने अपनी मां के ये 5 हेल्थ चैकअप करवाए हैं?