Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रेम कविता : जब पहनती हो तुम श्वेत रंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रेम कविता
webdunia

स्मृति आदित्य

स्मृति आदित्य 
 
तुम पहना करो वह रंग 
जो मुझे भर देते हैं खुशबू  से 
 
जब पहनती हो तुम श्वेत रंग 
मैं महक उठता हूं मोगरा, चमेली और चंपा की सुगंध से 
 
जब होती हो तुम गुलाबी वसना 
मेरे मन आंगन में बरसने लगते हैं सैकड़ों गुलाब 
 
जब धारण करती हो तुम बादामी और नारंगी संयोजन का कोई परिधान 
मेरे मानस की धरा पर झरने लगते हैं हरसिंगार 
 
जब तुम चटख लाल रंग में 
खिलखिलाती आती हो 
बहार आ जाती है 
मेरे मन की नाजुक बगिया में ... 
जवा कुसुम की...  
 
तुम कभी मत पहनना धुसर बदरंग कोई भी वस्त्र 
जानती हो ना 
मैं महकना चाहता हूं तुम्हारे रंग की खुशबू से
 
तुम पहनना वह रंग 
जो भर दे मुझे अव्यक्त सी अलौकिक सुगंध से... 
 
गोया कि तुम्हारे पहने रंगों से 
आता है फूलों का मौसम 
मेरी दुनिया में....  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाल गीत : जुलाई...