Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कविता की शाम : मध्यप्रदेश के वरिष्ठ, युवा और प्रगतिशील कवि इंदौर में आज करेंगे कविता पाठ

हमें फॉलो करें Progressive writer
, शनिवार, 27 अगस्त 2022 (11:42 IST)
इंदौर, प्रगतिशील लेखक संघ इंदौर द्वारा कविता पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भोपाल के राजेंद्र शर्मा, कुमार अंबुज, अनिल करमेले, शैलेंद्र शैली, आरती, जबलपुर के तरुण गुहा नियोगी, सागर के पीआर मलैया, अनूपपुर के विजेंद्र सोनी, धार के शरद जोशी 'शलभ', उज्जैन के शशिभूषण, मंदसौर के असअद अंसारी अपनी कविताओं का पाठ करेंगे।

इंदौर के वरिष्ठ कवि कृष्णकांत निलोसे के साथ विनीत तिवारी, रवींद्र व्यास, उत्पल बैनर्जी, किरण परियानी 'अनमोल', केसरी सिंह चिडार, रामाआसरे पांडे, अभय नेमा, चुन्नीलाल वाधवानी, शोभना जोशी, सारिका श्रीवास्तव भी रचना पाठ करेंगे। यह जानकारी प्रगतिशील लेखक संघ, इंदौर के विनीत तिवारी ने दी।

कविता पाठ 27 अगस्त, शनिवार को शाम 5:30 से 7:30 तक प्रीतमलाल दुआ सभागृह, महावीर एम्पायर, आर एन टी मार्ग, रीगल चौराहा, साउथ तुकोगंज, इंदौर में होगा।

साहित्य- विचारधारा और प्रतिबद्धता पर चर्चा
मध्यप्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक इंदौर में रखी गई है। बैठक में अनूपपुर में होने वाले राज्य सम्मेलन की तैयारियों के अलावा सांगठनिक विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा। प्रलेसं इंदौर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष चुन्नीलाल वाधवानी एवं कार्यवाहक सचिव केसरी सिंह चिडार ने बताया कि बैठक का शुभारंभ 27 अगस्त को होगा। इस अवसर पर "साहित्य विचारधारा और प्रतिबद्धता" विषय पर परिचर्चा में आमंत्रित सदस्य शिरकत करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता प्रलेसं के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा करेंगे। यह जानकारी मीडिया समन्वयक हरनाम सिंह ने दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीकांत त्‍यागी घटनाक्रम : पुलिस प्रशासन का डरावना व्यवहार