एक दिन आएगीचमत्कारी चिड़ियाहमारे घरों में सोना बरसेगाहमारे घाव भर जाएँगेहमारे पाँव फूलों सेकोमल हो जाएँगेहमारी पगडंडियाँआसानी से पनघट तकपहुँच जाएँगीएक दिन आएगाचमत्कारी साधुहमें आशीर्वाद देगाहम सकल पापों से मुक्त हो जाएँगेलक्ष्मी स्थिर हो जाएगीऔर हमारे बच्चे
स्वस्थ, सानंद दीर्घायु
हो जाएँगे।
एक दिन आएगा
चमत्कारी राजा
प्रजा का दु:ख
हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा
हम चमत्कारों की प्रतीक्षा कर रहे हैं
और अपने-अपने हिस्से का
नरक भोग रहे हैं।
साभार : दस्तावेज