Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैक्टस खड़ा है मरुभूमि में

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैक्टस
रजनी यादव
WDWD
मैं कैक्टस की पक्षधर हूँ
क्योंकि
मरुभूमि में भी, अपने काँटों से
पानी संजोए रखने की सामर्थ्य
लुभाती है मुझे।

मुझे भाता है
काँटों से आवृत्त कैक्टस का ऊँचा शीश
जिसे,
वसंत की मदमस्त हवा भी
नत नहीं कर सकी।
गर्म रेतीली झंझा के थपेड़े
जिसकी हरीतिमा कम ना कर सके।
उसने देखे हैं
फूलों के मुरझाए वे रंग
जो
दौलत और सत्ता के चरणों में गिरकर
बदरंग हो गए
और गवाँ दिया अपना स्वत्व
जीवन भर चूर रहे
अपने लिजलिजे सौन्दर्य दर्प में।
उतावले बन
अपना सर्वस्व लुटाते रहे
ऋतुराज पर
क्या स्थायी रख सके अपनी खुशबू?
सुन्दरता, स्वाभिमान?

और कैक्टस खड़ा है मरुभूमि में
अपनी कालजयी मुस्कान लिए
आकाश निहारता
अपने काँटों के सौन्दर्य को,
मानदंड बनाए
औषधीय सेवा के गुणों को समेटे
स्वाभिमान के साथ।

साभार : अक्षरा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi