rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मीठी कोयल-तान से

Advertiesment
हमें फॉलो करें मीठी कोयल
गफूर 'स्नेही'
ND
कबूतर उड़ा,होती अज़ान से
उड़कर जा जुड़ा आसमान से।

खण्डहर में उसका बसेरा है
दूर रहता डरकर इंसान से।

तुमको मालूम है कितने मरे
बनते ताजमहल के मचान से?

नहीं, मैं अकेला ही अच्छा
डरता हूँ भीड़ से, जान-पहचान से।

webdunia
ND
वैसे तो उनसे कोई न मिलता
चपरासी मिला सकता साहबान से।

मिसाइल के युग में जंगली
लड़ाई लड़ता तीर-कमान से।

'स्नेही' गाओ मगर शर्त ये है
सच बात हो मीठी कोयल-तान से।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi