Select Your Language
अपनी नन्ही बच्ची कोएक झूठी कहानी सुनाकरसपनों भरी नींद लाने मेंकामयाब हो गई फिर सेएक माँ!सपने में आराम से देख सकती हैउसकी बच्ची-दूध की नदी, मक्खन के पहाड़चॉकलेट के पेड़, और भी बहुत कुछ।सारी रात घूमती रहेगी वहएक जादुई दुनिया मेंपर, वह माँ! स्वयं भटक रही हैयथार्थ के संसार मेंनींद लाने के लिए तलाश हैउसे भी- एक कहानी की।