sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वहाँ एक फूल खिला हुआ है

कुमार अंबुज

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक फूल खिला
NDND
वहाँ एक फूल खिला हुआ है अकेला

कोई उसे छू भी नहीं रहा है

किसी सुबह शाम में वह झर जाएगा

लेकिन देखो, वह खिला हुआ है

शताब्दियों से बारिश, मिट्‍टी और यातनाओं को
जज्ब करते हुए

एक पत्थर भी वहाँ किसी की प्रतीक्षा में है।

आसपास की हर चीज इशारा करती है

तालाब के किनारे अँधेरी झाड़ियों में चमकते हैं जुगनू

दुर्दिनों के किनारे शब्द

मुझे प्यास लग आई है और यह सपना नहीं है

जैसे पेड़ की यह छाँह मंजिल नहीं

यह समाज जो आखिर एक दिन आज़ाद होगा

उसकी संभावना मरते हुए आदमी की आँखों में है

असफलता मृत्यु नहीं है

यह जीवन है, धोखेबाज पर भी मुझे विश्वास करना होगा

निराशाएँ अपनी गतिशीलता में आशाएँ हैं

webdunia
NDND
'मैं रोज परास्त होता हूँ' -

इस बात के कम से कम बीस अर्थ हैं

यों भी एक-दो अर्थ देकर

टिप्पणीकार काफी कुछ नुकसान पहुँचा चुके हैं

गणनाएँ असंख्य को संख्या में न्यून करती चली जाती हैं

सतह पर जो चमकता है वह परावर्तन है

उसके नीचे कितना कुछ है अपार

शांत, चपल और भविष्य से लबालब भरा हुआ।

साभार :पहल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi