Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनुष्य की क्रूूरता दर्शाती लघुकथा : प्रतिघात

हमें फॉलो करें मनुष्य की क्रूूरता दर्शाती लघुकथा : प्रतिघात
webdunia

आलोक कुमार सातपुते

उसने उसे काट चुके मच्छर को अपनी मुठ्ठी में जिंदा पकड़ लिया और उसे उसके पंखों से पकड़कर वहीं घूमती हुई दो लाल चीटियों के हवाले कर दिया। उन दोनों चीटियों के बीच फड़फड़ाते हुए उस मच्छर को देखकर उसे आनंद की अनुभूति होने लगी। 

 
दोंनों चीटियां अब उस मच्छर को अपने झुंड की ओर ले जाने लगीं तभी उन्हें दो चीटियां और मिल गईं। अब वह मच्छर और अधिक तड़पकर फड़फड़ाने लगा। ऐसा देखकर उस व्यक्ति को और अधिक आनंद आने लगा।

थोड़ी ही देर बाद चीटियां उस मच्छर को खींचती हुई अपने झुंड के करीब ले गईं। उस मच्छर की तड़पन जल्द ही शांत न हो जाए, सोचकर उसने उसे चीटियां से छुड़ा लिया। मच्छर मृतप्रायः स्थिति में पहुंच चुका था...उसे बड़ी ही निराशा हुई। और अंत में उसने उसे चीटियों के झुंड के हवाले कर दिया।...अब उसके चेहरे पर विजयी भाव थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

थायरॉइड से जुड़ी ये 10 बातें, जानना जरूरी हैं...