रजनीश मौनी
1. मैडम, मैं साब के साथ नहीं जाऊँगा। क्यों क्या हुआ?' 'नहीं मैडम मैं कार 8 0-90 के ऊपर नहीं चला पाऊँगा।' अच्छा मत चलाना। लेकिन वो जिद करते हैं। तुम कार रोककर उतर जाना। मैडम पिछली बार 90-100 के बाद भी उनको चैन नहीं पड़ रहा था। अब रात 1 बजे इत्ती तेज चलाएँगे तो कुछ भी हो सकता है। अच्छा-अच्छा ठीक है। एक्सीडेंट हो गया तो इल्जाम हमारे सिर आएगा, नौकरी हमारी जाएगी, उनका तो कुछ नहीं होगा। बड़े अस्पताल में आराम करेंगे, जनता में पूछ बढ़ जाएगी।
2.
क्या हुआ, ये ट्रेन यहाँ तक तो सही आ गई, सिग्नल के बाद लेट क्यों हो रही है? कोई नेता आ रहा है शायद। साब स्टेशन से फोन है ट्रेन रोक ली है आप जल्दी चलें। हाँ-हाँ चल रहे हैं। चलो ड्राइवर फुर्ती से। ट्रेन के जाते ही तमाम अफसरों की साँस में साँस आई। कार ड्राइवर को तो मानो जिंदगी मिल गई। चलो अब 2-4 दिन आराम।3.
साब की ट्रेन 4 बजे स्टेशन आ रही है, तुम पहुँच जाना। हे भगवान, कल सुबह ही तो गए थे। हाँ ड्रायवर 2 घंटे रुककर हमें राजधानी जाना है कल मीटिंग है। बंगले के बाहर खड़े अफसर, अर्दली सारे थक गए। रात 11 बजे- ड्राइवर जल्दी चलो, आप लोग भी जल्दी चलिए। अरे ड्राइवर साब कार चला रहे हो या बैलगाड़ी? जल्दी चलाओ। साब- 90-100पर चल रहे हैं। हाँ तो 20 पर चलाओ। पीछे की कार में- अरे यार ये साब तो मरवा देंगे हमको, चलो ड्राइवर उनकी स्पीड से चलो।4.
आखिर ये एक्सीडेंट हुआ कैसे? ड्राइवर ने पी रखी थी क्या? नालायक कहीं का।