-
नंदलाल भारती मुखबिर की सूचना पर राघवगढ़ के थाना इंचार्ज बृजमोहन साहब क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पहरा लगा दिए। उनकी जागरुकता की वजह से सफेद रंग की कार चक्रव्यूह में फँस तो गई पर चालक भागने में कामयाब हो गया।
गोलीबारी से घबराकर खेत में काम कर रहा कृषक युवक उखड़े पाँव भागने लगा। तनिकभर में भागते हुए युवक की छाती पुलिस की गोली से छलनी हो गई। सफेद कार से पैसठ किलो अफीम बरामद हुई। कृषक युवक ड्राइवर घोषित हो गया।
बृजमोहन साहब को एक लाख पैसठ हजार का अवैध पुरस्कार मालिक से प्राप्त हुआ। भगवान के फैसले के अनुसार बृजमोहन साहब पेशी पर जाते समय एक्सीडेंट में वहीं मारे गए जहाँ कृषक युवक को गोली मारी गई थी।