Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(नृसिंह जयंती)
  • तिथि- वैशाख शुक्ल चतुर्दशी
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
  • जयंती/त्योहार/व्रत- श्री नृसिंह जयंती, गुरु अमरदास ज., मदर्स डे
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia

धार्मिक विचार- भाग 1

Advertiesment
हमें फॉलो करें धार्मिक विचार
, शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013 (12:01 IST)
FILE

* मनुष्य परिस्थितियों का दास नहीं, अपितु वह उनका निर्माता, नियंत्रणकर्ता और स्वामी होता है।

* आदमी कभी भी काम की अधिकता से नहीं, बल्कि उसे भार समझ कर अनियमित रूप से करने पर थकता है।

* ईश्वर भी केवल उन्हीं की सहायता करते है, जो अपनी सहायता आप करने को तत्पर रहते है।

* अपने आपको मनुष्य बनाने का प्रयत्न करो, यदि आप इसमें सफल हो गए, तो आपको हर काम में सफलता मिलेगी।

* किसी का सुधार उपहास से नहीं, उसे नए सिरे से सोचने और बदलने का अवसर देने से ही होता है।

* जो जैसा सोचता और करता है, वह वैसा ही बन जाता है। इसलिए हमेशा अच्छा सोचो, निश्चित ही आप अच्छे बनोगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi