Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(सप्तमी तिथि)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण सप्तमी
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त- सर्वार्थसिद्धि योग
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia

नर्मदा नदी : कुछ खास बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें नर्मदा नदी
भारत की सबसे प्राचीन नदी मानी जाने वाली नर्मदा हमारी प्राणवाहिनी रही है। सभी पापों से मुक्ति के लिए पवित्र नदियों में स्नान का महत्व है, जबकि नर्मदा मैया के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति अपने सभी पापों से मुक्त हो जाता है।


webdunia
FILE


* एक अनुमान के अनुसार भारत वर्ष की सबसे प्राचीन नदी नर्मदा है।

* नर्मदा नदी की उद्गम स्थली अमरकंटक पठार है।

* इसका अवतरण लगभग चार से छ: करोड़ वर्ष पूर्व क्रिटेशियस युग के पहले सतपुड़ा विंध्याचल पर्वत श्रेणी से आने वाली जलधाराओं का वहन करने वाली धारा नर्मदा के रूप में हुआ।


webdunia
FILE


* नर्मदा को शांकरी अर्थात भगवान शंकर की पुत्री कहा जाता है।

* नर्मदा के अंचल में विंध्य और सतपुड़ा को जोड़ने वाली कई नीची पर्वत श्रेणियां थी, जिसके कारण नर्मदा कई जगह ताजे पानी की झील बन गई।

* भूवैज्ञानिक दृष्टि से नर्मदा नदी घाटी 60 से 250 करोड़ वर्ष पुरानी है।


webdunia
FILE

* नर्मदा घाटी में मिले उड़ने वाले डायनासौर के जीवाश्म।

* सन्‌ 1860 में कर्नल उहिस्लाव ने यहां खोजा डायनासौर का पहला जीवाश्म।

* नर्मदा एल्युवीलियम का निर्माण अभि नूतन काल का है।

* अब भी निरंतरित है नर्मदा का उद्गम स्थल।

- Rajashri



हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi