Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(नर्मदा जयंती)
  • तिथि- माघ शुक्ल षष्ठी-सप्तमी
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • व्रत/मुहूर्त-मां नर्मदा जयंती, रथ, अचला सप्तमी, विश्व कैंसर दिवस
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia

हनुमान अष्टमी पर कैसे करें पूजन, जानिए...

Advertiesment
हमें फॉलो करें हनुमान अष्टमी पर कैसे करें पूजन, जानिए...
* आज हर क्षेत्र में सफल होने का वरदान देंगे हनुमानज‍ी 
 

 
पौष कृष्ण अष्टमी को हनुमान अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार यह पर्व बुधवार को है। इस दिन यदि बजरंगबली की पूजा विधि-विधान से की जाए तो वे अति प्रसन्न होकर हर क्षेत्र में सफल होने का वरदान देते हैं। आइए जानें कैसे करें पूजन -  
 
ऐसे करें बजरंगबली का पूजन : - 
 
* बजरंगबली का पूजन करते समय सबसे पहले कंबल/ऊन के आसन पर बैठे। 
 
* अपना मुख पूर्व दिशा की ओर रखें। 
 
* अब एक पटिए पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर बजरंगबली की मूर्ति स्थापित करें। 
 
* हनुमानजी को लाल फूल प्रिय हैं। उन्हें पूजा में लाल फूल चढ़ाने से वे शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं। 
 
webdunia

 

* तत्पश्चात हाथ में चावल तथा पुष्प लेकर नीचे लिखे मंत्र से उनका ध्यान करें -
 
मंत्र :- अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यं।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।
ॐ हनुमते नम: ध्यानार्थे पुष्पाणि सर्मपयामि।।
 
फिर हाथ में रखें चावल व पुष्प बजरंगबली को अर्पित कर दें। 
 
- जो भी प्रसाद हनुमान को चढ़ाया जाए वह शुद्ध होना चाहिए।
 
- हनुमानजी की पूजा में शुद्ध घी अथवा चमेली के तेल का दीपक ही उत्तम होता है। 
 
फिर बजरंग बाण, हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक, रामरक्षा स्तोत्र आदि का पाठ करें। अगर समय की कमी हो तो इनमें से किसी एक का पाठ भी कर सकते है। फिर हनुमानजी आरती करके उनके मंत्र 'ॐ हं हनुमंतये नम:' का 108 बार जप करें। 


webdunia

 
ध्यान रखने योग्य बातें... 
 
* हनुमानजी की पूजा-अर्चना और व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन कर संयमपूर्वक रहना चाहिए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम रक्षा स्तोत्र : धन व समृद्धि के लिए जरूर करें