Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 24 April 2025
webdunia

पुरूष हॉकी विश्वकप में सिर्फ 100 रुपए का है टिकट, सबसे मंहगा 500 रुपए का

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hockey World Cup
, बुधवार, 4 जनवरी 2023 (16:29 IST)
भुवनेश्वर और राउरकेला में इस महीने होने वाले पुरूष हॉकी विश्व कप के मैचों का सबसे महंगा टिकट 500 रूपये का होगा। हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘भारत के मैचों के लिये वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रूपये की होगी। दूसरी टीमों के मैचों के लिये वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रूपये की होगी।’
 
हर टिकट से दर्शक देख सकेंगे उस दिन के सभी मैच
 
इसमें कहा गया, ‘क्वालीफायर्स से फाइनल तक वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रूपये की होगी।’ हॉकी इंडिया ने आगे कहा, ‘नौवें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैचों के लिये वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रूपये की होगी। हर टिकट से दर्शक उस दिन के सारे मैच देख सकेंगे।’ विश्व कप के मैच 13 से 29 जनवरी के बीच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम और राउरकेला के नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
 
महिलाओं सहित हॉकी प्रशंसक सुबह काफी जल्दी काउंटर पर टिकट खरीदने पहुंच गए। हालांकि उन्हें भारत के मुकाबलों के टिकट नहीं मिले।
 
कलिंग हॉकी स्टेडियम के गेट नंबर आठ पर पहुंचे सीआर महापात्रा ने कहा, ‘‘काउंटर पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि सिर्फ 13 और 14 जनवरी के मैच के टिकट उपलब्ध हैं। हालांकि इन दोनों ही दिन भारत का कोई मैच नहीं है। हमें बताया गया कि भारत के मुकाबलों के सभी टिकट बिक गए (ऑनलाइन)।’’
 
टिकटों की बिक्री कर रही वेबसाइट के अनुसार भारत के 13, 15 और 19 जनवरी को क्रमश: स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के सभी टिकट बिक गए हैं।हालांकि सभी महापात्रा की तरह निराश नहीं हैं।
 
अर्जेन्टीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का टिकट खरीदने वाले अखिल दास ने कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं कि मुझे विश्व कप हॉकी मुकाबला देखने का मौका मिलेगा।’’टिकटों की कीमत 100 से 500 रुपये के बीच रखी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्दिक पांड्या ने खोला राज, बताया क्यों करवाया अक्षर पटेल से अंतिम ओवर (Video)