होली के पर्व पर विविध प्रकार के सरल और अचूक टोटके आजमाए जाते हैं। प्रस्तुत है आपके लिए कुछ प्रभावशाली और आसान टोटके- जैसे यह पीली कौड़ियों का उपाय देगा आपको व्यापार में मनचाही प्रगति....
यदि आपके व्यवसाय में लगातार गिरावट आ रही है, तो होली के दिन पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, चांदी का सिक्का व 11 पीली कौड़ियां बांधकर 108 बार ॐ नमो भगवते वासुदेव नमः का जाप कर होली की 11 परिक्रमा करें। बाद में पीछे मुड़कर न देखते हुए सीधे घर में प्रवेश करें और धन रखने के स्थान पर यह समस्त सामग्री एक साथ रख दें। इस प्रयोग से व्यवसाय में प्रगति आती है।