Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होली का उपाय घर की शांति के लिए...

Advertiesment
हमें फॉलो करें होली का उपाय घर की शांति के लिए...
घर में कई प्रकार के उपाय करने पर भी परेशानी समाप्त नहीं हो रही हो और घर में मुखिया या किसी सदस्य को बुरे सपने आते हो, डर लगता हो तो होली की रात्रि को गायत्री मंत्र का प्रयोग करें।  







सर्वप्रथम अपने घर के मंदिर में अगरबत्ती एवं दीपक लगा लें, शुद्ध आसान पर बैठें, अपने सामने गंगाजल रख लें, फिर गायत्री मंत्र से उस जल को अभिमंत्रित करके पूरे घर में छिड़क दें। घर में शांति हो जाएगी।  
 
अगर ऐसा लग रहा हो कि घर में प्रेत बाधा है तो निम्न मंत्र की 11 माला से जल अभिमंत्रित करके पूरे घर में जल छिड़क दें।

 

मंत्र
 
प्रनवउ पवन कुमार खाल बन पावक ज्ञान धन। 
जासु हृदय आगार बसहि राम सर चाप धर।।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi