Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होली : रंग छुड़ाते वक्त रखें 5 बातों का ध्यान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Holi simple totke
निर्मला अग्रवाल 
होली या रंगपंचमी पर रंग खेलने के बाद त्वचा पर जमा हुआ रंग छुड़ाना काफी मशक्कत भरा काम है। जैसे-तैसे रंग छुड़ाने के बजाए कुछ बातों का ध्यान रखकर आप त्वचा को सुरक्षि‍त रख सकते हैं। जरूर जानि‍ए, कौन-सी हैं वे 5 बातें -  



1 रंग निकालने का सबसे आसान और सुरक्षि‍त तरीका है तेल का इस्तेमाल। नारियल के तेल में रुई के फाहे को डुबोकर इससे धीरे-धीरे रंग निकालें। इससे जलन नहीं होगी और रंग भी छूट जाएगा।

2 ध्यान रहे रंग छुड़ाने के लिए कभी भी कपड़े धोने का साबुन, मिट्टी का तेल या चूने के पानी का प्रयोग ना करें। इससे आपकी त्वचा क्षतिग्रस्त हो सकती है और बाद में जलन पैदा हो सकती है।

 
webdunia
 
3 आटे में तेल, हल्दी मिलाकर उबटन तैयार करें। अब इसे लगाकर रखने के बजाए चेहरे और त्वचा पर रगड़ते रहें जब तक मैल और रंग साफ न हो जाए। यह आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

4 त्वचा पर सीधे नींबू, सिरका या सि‍ट्रि‍क चीजें लगाने से परहेज करें यह त्वचा में तेज जलन पैदा कर सकती हैं। यदि होली खेलने के पहले ही पूरे शरीर पर कोई भी ऑइल अच्छी तरह लगा लिया जाए तो रंग निकालने में आसानी होती है।

webdunia
 
5 यदि शरीर पर ग्रीस, ऑइल पेंट या कोई ऐसा ही पदार्थ लगा हो तो सफेद तिल को पानी में भिगोकर उसका पेस्ट बना लें। शरीर पर 10 मिनट लगाकर रखें, रंग खुद-ब-खुद छूट जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi