Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आइस एज का तीसरा भाग 3 जुलाई को

Advertiesment
हमें फॉलो करें आइस एज का तीसरा भाग 3 जुलाई को
PR
विश्व प्रसिद्ध फिल्म ‘आइस एज’ और ‘आइस एज मेल्टडाउन’ का अगला संस्करण ‘आइस एज : डॉन ऑफ द डायनासोर’ भारत में 3 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रहा है।

इस फिल्म में ‘आइस एज मेल्टडाउन’ के इवेंट के बाद मन्नी और उसके दोस्तों की जिंदगी में आए बदलाव को दिखाया गया है। स्क्रैट को अभी अपने प्यार एक्रॉन की तलाश है। मनी और इली माता-पिता बनने वाले हैं। घरेलू बिल्ली जैसा व्यवहार पाकर डीगो परेशान है। सिड के मन में भी अपना परिवार शुरू करने की चाहत पैदा हो गई है, इसलिए वह डायनासोर के कुछ अंडे चुरा लेता है और जमीन के नीचे जाकर छिप जाता है। वहाँ भी उसे खतरा महसूस होता रहता है।

थ्री-डी इफेक्ट्स के कारण तीसरे भाग का आकर्षण बढ़ गया है। यह फिल्म अँग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी प्रदर्शित होगी। कार्लोस सल्डान्हा इस फिल्म के निर्देशक हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi