Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन सेलिब्रिटीज ने जीती है ब्रेस्ट कैंसर से जंग...

हमें फॉलो करें इन सेलिब्रिटीज ने जीती है ब्रेस्ट कैंसर से जंग...
FILE
विश्व की सबसे खूबसूरत हॉलीवुड अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली एंजेलिना जॉली को स्तन कैंसर से बचने के लिए एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन करवाना पड़ा है।

उन्होंने डबल मासटेक्टॉमी ऑपरेशन करवाया है जिसमें दोनों स्तनों को आंशिक या पूरी तरह से हटा दिया जाता है। स्तन कैंसर से बचने के लिए उन्हें अपने स्तन हटवाने जैसा कठोर निर्णय लेना पड़ा है।

एंजेलिना ऐसी पहली सेलिब्रिटी नहीं हैं जिन्हें स्तन कैंसर की कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है। उनसे पहले भी कई महिला सेलिब्रिटी स्तन कैंसर जैसी भयानक बीमारी का सामना कर चुकी हैं, परंतु अपनी सजगता और हिम्मत के बल पर उन्होंने कैंसर के विरुद्ध न सिर्फ जंग लड़ी बल्कि जीत भी हासिल की।

कैंसर से लड़ने वाली सेलिब्रिटीज में जाना पहचाना नाम है सिंथिया निक्सन का। फिल्म ‘सेक्स एंड दी सिटी’ में मिरांडा होब्स का किरदार निभा चुकी सिंथिया को, जब पहली बार पता चला कि उनके एक स्तन में कैंसर का ट्यूमर है, तो वे बहुत घबरा गई थीं।

वे यह बताते हुए भी बेहद शर्म महसूस करने लगी थीं। 2 साल तक चले गहन उपचार से कैंसर को मात देने के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने अनुभव साझा किए ताकि उनकी यह कहानी दूसरी महिलाओं को इस बीमारी से लड़ने की प्रेरणा दे सके।

इसी तरह की प्रेरणास्पद कहानी है मशहूर रॉकस्टार शेरिल क्रो कि जिन्हें अपने मंगेतर से संबंध विच्छेद करने के तीन सप्ताह बाद यह पता चला कि उन्हें स्तन कैंसर है। सात हफ्तों तक चले रेडिएशन थैरेपी, एक्यूपंक्चर और प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा उन्होंने कैंसर को मात दी।

खूबसूरत अमेरिकन अभिनेत्री किम नोवाक ने स्तन कैंसर होने की बात को 2010 में सार्वजनिक रूप से स्वीकारा। उन्होंने बताया कि फर्स्ट स्टेज में ही कैंसर का पता चल जाने से इसके इलाज में उन्हें अधिक समय नहीं लगा।

न केवल महिला फिल्मी हस्तियां बल्कि अन्य कार्यक्षेत्रों से जुड़ी ऐसी कई सफल महिलाएं हैं जो कैंसर को हराकर सामान्य जिंदगी व्यतीत कर रही हैं। स्केटिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकी अमेरिकी ओलिंपिक स्केटर डोरोथी हामिल को 2008 में पता चला कि उन्हें स्तन कैंसर है।

कैंसर को सफलतापूर्वक खत्म करने के बाद उन्होंने फिर से स्केटिंग करना शुरू कर दिया। बात की जाए अमेरिकी गायिका और गीतकार मेलिसा एथरिज की तो उन्होंने कीमोथैरेपी और रेडिएशन थैरेपी के द्वारा कैंसर पर जीत हासिल की है। अपनी बीमारी से हारने की बजाय स्तन कैंसर से पीड़ित मेलिसा ने इसे प्रेरणास्वरूप लिया और अपने अनुभवों के आधार पर मशहूर गाने ‘आय रन फॉर लाइफ’ की रचना की।

ऐसी कई मिसालें हैं जो स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं की जीत और कैंसर की हार दर्शाती हैं। यह उदाहरण हर उस महिला को प्रेरणा देंगे जो किसी न किसी रूप में कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं, जरूरत है तो इसके लक्षणों के प्रति सजग रहने की और हिम्मत से लड़ाई लड़ने की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi