‘डेस्परेट हाउसवाइफ’ स्टार इवा लोंगोरिया इन दिनों संपत्ति बटोरने में लगी हैं और हाल ही में उन्होंने स्विट्जरलैंड में 80 लाख अमेरिकी डॉलर का एक आलीशान मकान खरीदा है।
अमेरिकी अदाकारा और उनके बॉस्केटबॉल खिलाड़ी पति टोनी पार्कर का पहले ही लॉस एंजिल्स और सैन अंटोनियो में दो मकान हैं।
स्विटजरलैंड में उनका तीसरा मकान जेनेवा झील के किनारे है और लोंगोरिया के पति पहली नजर में ही इस मकान पर फिदा हो गए थे।(भाषा)