बचपन के दौरान भारत में समय बिताने वाली ‘किल बिल’ स्टार उमा थुरमन ने कहा है कि भारत उसके लिए दूसरे घर जैसा है और वे बॉलीवुड फिल्म में काम करना पसंद करेंगी।
हाल ही 40 बरस की हुई अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें नई चुनौतियों का इंतजार है जिसमें बॉलीवुड फिल्म में अहम भूमिका शामिल है।
थुरमन ने कहा, ‘‘यदि मुझे ऐसी कोई पटकथा मिलती है जो मतलब की हो तो मेरे लिए बेहद बिल्कुल रोमांचक होगा। मैं भारत में अपने जीवन के पहले वर्ष और 10 वर्ष में भारत में रही। यह मेरे लिए घर जैसा है।’’(भाषा)