एंजेलिना जोली को मिल रही धमकियां..
हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली को जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं। ये धमकियां उन्हें अपनी निर्देशित फिल्म के प्रीमियर शो के वक्त से ही मिल रही हैं। गौरतलब है कि 36 साल की एंजेलिना ने ‘इन दि लैंड ऑफ ब्लड एंड हनी’ में पहली बार निर्देशन की जिम्मेदारी निभाई है। एंजेलिना का कहना है कि 14 फरवरी को जब उन्होंने अपनी फिल्म का प्रीमियर किया उसके बाद से ही उन्हें और उनके साथ काम करने वाले सर्बियाई लोगों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। जोली की फिल्म का प्रीमियर शो 14 फरवरी को बोस्नियाई शहर सराजेवो में आयोजित किया गया था।जोली ने कहा ‘‘कई चीजें मुझे भेजी गईं और कई चीजें इंटरनेट पर डाली गईं। मेरे साथ काम करने वाले लोगों ने मुझसे कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन दूसरे लोगों ने मुझे पूरे माजरे से वाकिफ कराया। हमारे एक आदमी की कार के शीशे तोड़ दिए। किसी का फोन हैक कर लिया गया और ई-मेल भेजे गए। यह बहुत खौफ पैदा करने वाली बात है कि कोई इस तरह सोच रहा है।’’(भाषा)