‘पोकर फेस’ एलबम से अच्छा-खासा नाम कमा चुकीं गागा यूँ तो अपने संगीत से जुड़ी प्रतिभा की बजाय भड़कीले कपड़े पहनने की वजह से मशहूर हैं लेकिन एक बार फिर उन्होंने टॉपलेस होने का फैसला कर लिया। इस बार वे ‘वी’ मैगजीन के लिए टॉपलेस होंगी।
मैगजीन के लिए करवाए गए एक फोटोशूट में गागा ने डिजाइनर नासीर मजहर की ओर से डिजाइन किए गए सुनहरे रंग की एक हैट के अलावा कुछ भी नहीं पहन रखा है।
दूसरी तस्वीर में उन्होंने कंधे से नीचे शर्ट पहन रखी है जबकि तीसरे में उनकी पीठ को दिखाया गया है।
गागा का असली नाम स्टीफनी जेरमैनोट्टा है। हालाँकि यह पहला मौका नहीं है जब गागा टॉपलेस हुई हों। गागा ने हाल ही में ‘रॉलिंग स्टोन’ मैगजीन के लिए अपनी ‘न्यूड’ तस्वीरें दी थीं।