Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जेडन को गलफ्रेंड बनाने से मना किया विल स्मिथ ने

Advertiesment
हमें फॉलो करें विल स्मिथ
'द परस्यूट आफ हैप्पीनेस’ के बाद हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ और उनके बेटे जेडन स्मिथ की जोड़ी एक बार फिर ‘सिक्स्थ सेंस’ के डायरेक्टर एम नाइट श्यामलन के निर्देशन वाली फिल्म ‘ऑफ्टर अर्थ’ में नजर आएगी। 7 जून को प्रदर्शित होने वाली इस बहुचर्चित फिल्म में पिता-पुत्र की जोड़ी को फिर से देखा जा सकेगा परंतु यहां हम आपको बताएंगे कि इस फिल्म के सेट पर विल स्मीथ ने अपने युवा बेटे को क्या टिप्स दी जो उसके करियर को बनाने में सहायक होंगी।


PR
PR

हर पिता चाहता है कि उसके पुत्र को जीवन में कामयाबी मिलें तथा वह बुलंदियों को छुए। ऐसा ही कुछ विल भी चाहते हैं परंतु बुलंदियों को छुने के लिए विल ने जेडन को यह सुझाव दिए कि वे इतनी जल्दी गर्लफ्रेंड ना बनाए तो बेहतर है। यह बात खुद जेडन ने उजागर की।

विल स्मिथ ने अपने इस स्टेटमेंट की पुष्टि करते हुए कहा है कि अब जबकि जेडन अपने करियर को एक नई दिशा दे रहा है। मैं चाहता हूं कि वो अपने करियर को अच्छे से तराशे तथा अपना ध्यान केंद्रित करें। यदि उसने इस समय गर्लफ्रेंड बनाने में अपना ध्यान लगाया तो उसका ध्यान भटक सकता है। उन्होंने कहा कि मैं जेडन को यही सुझाव देता हूं कि हमेशा जब भी किसी से मिलों तो पूरी ईमानदारी से मिलों। साथ ही उन्होंने कहा कि जेडन अभी सिर्फ 14 वर्ष के हैं और मैं नहीं चाहता कि वे किसी तरह के कमीटमेंट करें जिन्हें वे पूरा ना कर पाएं।

फिल्म के बारे में जेडन ने कहा ‘ऑफ्टर अर्थ की कहानी भविष्य में एक हजार साल बाद क्या होगा, उससे शुरू होती है। वास्तव में यह कहानी है मानव सभ्यता के खात्मे के हजार साल बाद की। ऐसे समय में एक युवक का स्पेस एअर क्राफ्ट एक अनजान प्लेनेट पर दुघर्टनाग्रस्त हो जाता है और वह मुसीबतों में फंस जाता है।’ वे फिल्म में किताई का किरदार निभा रहे हैं।

विल स्मिथ बताते हैं, ‘जब मेरे दिमाग यह कहानी आई तो मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि इस फिल्म में एक पिता पुत्र की कहानी है, जिसके साथ हर दर्शक खुद को जोड़ सकता है, रिलेट कर सकता है। मुझे लगता है कि हर इंसान इस फिल्म के साथ जुड़ेगा क्योंकि कहानी में पिता अपने बेटे को जीवन और मृत्यु के बारे में समझाने, उसे सजग करने का प्रयास करता है।’

फिल्म ‘ऑफ्टर अर्थ’ को भारतीय मूल के निर्देशक एम नाइट श्यामलन ने निर्देशित किया है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi