फिल्म ‘मम्मा मिया’ में सह-अभिनेता रहे डोमिनिक कूपर से अलग होने के बाद हॉलीवुड अभिनेत्री अमांडा सेफ्रायड अभिनेता रयान फिलिप के साथ देखी गई हैं।
लॉस एंजिल्स में केट हडसन द्वारा आयोजित पार्टी में ‘आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर’ के अभिनेता के साथ 24 वर्षीय अभिनेत्री सेफ्रायड देखी गई। सूत्रों ने दावा किया कि यह जोड़ी ‘निश्चित तौर’ पर युगल की तरह दिख रही थी।
एक सूत्र ने बताया ‘‘रयान और सेफ्रायड साथ-साथ देखे गए। दोनों बहुत खुश थे और एक कपल की तरह लोगों से बातचीत कर रहे थे। वे नहीं चाहते थे कि उनकी तस्वीर ली जाए।’’ (भाषा)