मीडिया मुगल ओपरा विंफ्रे की फिल्मों में वापसी हो रही है। ऑस्कर विजेता अदाकारा सांद्रा बुलॉक और मेरिल स्ट्रीप के साथ जल्द ही वे बड़े पर्दे पर दिखेंगी।
बेहद सफल टीवी होस्ट विंफ्रे का नामांकन 1985 में ‘द कलर पर्पल’ में निभाई भूमिका के लिए ऑस्कर में हो चुका है।
‘सेक्स एंड द सिटी’ लिखने वाले माइकल पैट्रिक किंग इस कॉमेडी फिल्म की कहानी लिख रहे हैं। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है।(भाषा)