Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बैड टीचर : मूवी प्रिव्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें बैड टीचर
निर्माता : जिमी मिलर, डेविड हाउसहॉल्टर
निर्देशक : जेक कास्डन
कलाकार : कैमरून डियाज, जस्टिन टिम्बरलेक, लूसी पंच, जेसन सीगल

PR


1998 में देअर इज समथिंग अबाउट मैरी नामक कॉमेडी फिल्म कैमरून डियाज ने की थी। उसके 13 वर्ष बाद ‘बैड टीचर’ नामक हास्य फिल्म उन्होंने की है जो भारत में 19 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

जैसा कि नाम से जाहिर है फिल्म में कैमरून ने एलिजाबेथ हेल्से नामक एक बैड टीचर की भूमिका निभाई है। ये टीचर जॉन एडम्स मिडिल स्कूल में पढ़ाती हैं। पढ़ाने के अलावा वे क्लास में सब कुछ करती हैं। शराब पीती हैं, मारिजुआना लेती हैं और जब सोने की इच्छा हो तो क्लास में मूवी दिखाती हैं।

webdunia
PR


टीचिंग छोड़ अपने अमीर मंगेतर के साथ सैटल होने का उनका इरादा है, लेकिन मंगेतर धोखा देता है। एलिजाबेथ की नजर स्कॉट डेलाकॉर्टे (जस्टिन टिम्बरलेक) पर है जो काफी धनवान है, लेकिन स्कॉट, एलिजाबेथ के साथ ही पढ़ाने वाली स्कूल टीचर एमी (लूसी पंच) पर फिदा है। एलिजाबेथ के सामने रसेल (जेसन सीगल) जो कि एक जिम टीचर है अपने प्यार का इजहार करता है, जिसे वह रिजेक्ट कर देती है।

webdunia
PR


स्कॉट का दिल जीतने के लिए एलिजाबेथ सर्जरी के जरिये अपने ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने की सोचती है। इसके लिए उसे दस हजार डॉलर की जरूरत है। इतनी रकम इकट्ठा करने के लिए एलिजाबेथ हर तरह की तिकड़म भिड़ाती है।

उत्तेजक कपड़े पहन कर कार वॉश प्रतियोगिता में हिस्सा लेती है। यदि उसकी क्लास के बच्चों का रिजल्ट अच्छा आए तो उसे पांच हजार सात सौ डॉलर का बोनस मिल सकता है। इसके लिए वह पेपर चुराती है।

webdunia
PR


एक ट्रिप के दौरान वह स्कॉट के साथ सेक्स करती है ताकि स्कॉट की जिंदगी से एमी दूर हो जाए। क्या स्कॉट की वह हो सकेगी? किस तरह वह उसका दिल जीतेगी? ऐसे प्रश्नों के उत्तर 92 मिनट की इस फिल्म को देखने के बाद आपको मिल सकते है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi