Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला मुरीदों की वजह से दहशत में हैं पैटिन्सन

Advertiesment
हमें फॉलो करें महिला मुरीदों की वजह से दहशत में हैं पैटिन्सन
अपनी महिला मुरीदों की भीड़ से भागने के दौरान एक टैक्सी से टकरा जाने वाले मशहूर हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट पैटिन्सन अब अपने अमेरिकी प्रशंसकों की वजह से दहशत में हैं।

पैटिन्सन अपने मुरीदों की वजह से इस कदर दहशत में हैं कि उन्हें घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं होती। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी अति-उत्साही महिला प्रशंसकों के चंगुल से निकल पाने में काफी मुश्किलें झेल चुके पैटिन्सन उनके डर से अब लंदन वापस लौटना चाहते हैं।

अभिनेता के एक करीबी ने बताया कि रॉबर्ट घर वापसी के लिए बेताब हैं। लड़कियाँ उनकी गर्दन और कपड़े पकड़ कर खींचती हैं। सूत्र ने बताया कि लंदन में उनके प्रशंसक ऐसा नहीं करते। सभी उनके बारे में यह सोचकर परेशान हैं कि आखिर क्यों उनकी प्रशंसक पैटिन्सन के लिए इस कदर बेकरार हुई जा रही हैं। वह लडकियों के इस व्यवहार से काफी परेशान हैं।

(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi