sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैगन फॉक्स को चढ़ा बॉलीवुड ‘फीवर’

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैगन फॉक्स

दुनिया की सबसे सेक्सी और आकर्षक महिला चुनी गई हॉलीवुड अभिनेत्री मैगन फॉक्स को लगता है बॉलीवुड का ‘फीवर’ हो गया है। हॉलीवुड स्टार मैगन फॉक्स जल्द ही बॉलीवुड को नमस्ते कहने वाली हैं। हॉलीवुड के निर्देशक माइकल बे की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ट्रांसफार्मर्स’ से नंबर वन स्टार बनी मैगन अब बॉलीवुड की फिल्म को लेकर खबरों में हैं।


PR


निर्देशक राजीव झावेरी जल्द ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘फीवर’ पर काम शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म के लिए राजीव को एक इंटरनेशनल चेहरा चाहिए था। राजीव ने मैगन के एजेंट से मीटिंग की और उन्हें अपनी स्क्रिप्ट दी। खबर है कि राजीव की कहानी को मैगन और उनकी टीम से काफी सराहना मिली है। यदि संभव हुआ तो मैगन इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भी भर सकती है। यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर होगी जिसकी पूरी शूटिंग स्विट्जरलैंड में की जाएगी।

मैगन फॉक्स फिल्म को लेकर काफी रोमांचित हैं क्योंकि जब उनकी टीम ने उन्हें इस फिल्म की कहानी तथा उनके रोल के बारे में बताया तो वे बेहद खुश हुईं। साथ ही मैगन के एजेंट ने राजीव को एक ऑफिशियल लेटर के द्वारा आगे की कार्यवाही के बारे में पूछा है। इस फिल्म को लेकर मैगन काफी उत्सुक हैं।

राजीव, मैगन की तरफ से हां का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि मैगन उनकी फिल्म में काम करेंगी तो उनका सपना साकार हो जाएगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi