Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कान फिल्म फेस्ट‍िवल : किसका होगा अवार्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें कान फिल्म फेस्ट‍िवल
प्रज्ञा मिश्रा 
कान फिल्म फेस्टिवल अब अपने सेकंड हाफ में है और इसका एक ही मतलब है कि पैलेस के गलियारों में अब उस अवार्ड की बात हो रही है जो 21 मई की शाम को दिया जाएगा। इस बार कान फेस्टिवल सही मायनों में उस्तादों का अखाड़ा है। फिल्म फेस्टिवल का श्री गणेश तो वुडी एलन की फिल्म कैफे सोसायटी से हुआ लेकिन वो फिल्म कम्पिटि‍शन में नहीं है। 

20 फिल्में इस साल पाम डी'ओर अवार्ड के लिए कतार में हैं। इनमें से तीन महिला फिल्म डायरेक्टर की है। एंड्रिया अर्नाल्ड की फिल्म "अमेरिकन हनी ", निकोल गारसिया की फिल्म "फ्रॉम द लैंड ऑफ मून " और मरेन एड की फिल्म "टोनी अर्डमन" ... तीनों ही फिल्में दिखाई जा चुकी हैं और पैटरसन और टोनी अर्डमन अभी तक पाम डी'ओर अवार्ड की सबसे मजबूत दावेदार है। 
 
इस साल कॉम्पिटि‍शन में यू.के से फिल्म डायरेक्टर केन लोच अपनी फिल्म "आई डेनियल ब्लेक " के साथ मौजूद हैं। न तो कान फेस्टिवल और न ही पाम डी'ओर अवार्ड उनके लिए नया है। वो इस अखाड़े के सबसे पुराने और मंझे हुए खिलाड़ी हैं। इस साल ज्यादातर वो ही फिल्म डायरेक्टर मौजूद हैं जिनका इस फेस्टिवल से पुराना रिश्ता रहा है।
 
जिम जारमुश की फिल्म पैटरसन कम्पि‍टीशन में है और वो इसके पहले कैमरा डी'ओर (पहली फिल्म के बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड ) और शॉर्ट फिल्म के लिए पाम डी'ओर अवार्ड जीत चुके हैं। .. और अगर किसी डायरेक्टर ने अवार्ड नहीं भी जीता है (जैसे दारदेने ब्रदर्स, जेफ निकोल्स ) लेकिन उनकी फिल्में कान में पहले आ चुकी हैं। 
 
आने वाले दिनों में फिल्म एक्टर शॉन पेन की फिल्म "द लास्ट फेस ", असगर फरहदी की फिल्म "सेल्समेन " और दो साल पहले अपनी फिल्म "मॉमी" के लिए अवार्ड जीत चुके जेवियर दोलन की फिल्म "इट्स ओनली द एंड ऑफ द वर्ल्ड " का इंतजार है। कॉम्पिटिशन फिल्मों के बीच स्टीवन स्पीलबर्ग और रसल क्रो जैसे नाम हैं जिनकी फिल्में दिखाई तो जा रही हैं लेकिन उनका किसी भी अवार्ड में नाम नहीं है।
 
फिल्म फेस्टिवल डायरेक्टर थिएरी फ्रेमाउ ने बताया कि इस साल फेस्टिवल में 1869 फिल्में आई थीं जिन्हें फेस्टिवल की टीम ने जांचा, परखा देखा और फेस्टिवल के लिए चुना। इस साल 28 देशों की एक कम पचास फिल्में फेस्टिवल का हिस्सा हैं। और जब उनसे पूछा गया कि इस साल कई सारे पुराने नाम शामिल हैं अवार्ड के लिए तो उनका जवाब आया जब भी कोई वर्ल्ड चैंपियनशिप होती है तो बेस्ट खिलाड़ी और बेस्ट टीम तैयार की जाती है।
 
कान फिल्म फेस्टिवल भी सिनेमा की वर्ल्ड चैंपियनशिप है और हम दुनिया का बेहतर सिनेमा ही शामिल करना चाहते हैं। सिर्फ सिलेक्शन को नया करने और नए डायरेक्टर को मौका देने के लिए हम कभी भी फिल्मों की क्वालिटी से समझौता नहीं कर सकते। वैसे भी लोग ओलंपिक्स में उसैन बोल्ट को दौड़ते हुए देखना चाहते हैं न कि उस पड़ोसी को जो रोजाना सुबह खिड़की के सामने दौड़ लगाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मलाइका फिर अरबाज के पास... क्यों बदला फैसला?