Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ‘ला ला लैंड’ का जादू छाया रहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ‘ला ला लैंड’ का जादू छाया रहा
हॉलीवुड में रोमांस के पुराने दौर को ताजा करती और संगीत से सजी हुई फिल्म ‘ला ला लैंड’ का जादू गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में भी दिखा और जिन सात श्रेणियों में यह फिल्म नामांकित की गई थी, उन सभी में इसने अवार्ड अपने नाम किए।
 
डैमियन चैजले के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ संगीत और सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सहित सात पुरस्कार जीते जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए रयान गोस्लिंग और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए एम्मा स्टोन को मिला पुरस्कार शामिल है। खुद चैजले ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले की ट्रॉफी ले कर ऑस्कर के लिए अपने अवसर और मजबूत कर लिए।
 
गोस्लिंग ने एक भावुक संबोधन में सहयोग के लिए अपनी पत्नी इवा मेन्डेज को शुक्रिया कहा। ‘‘इस फिल्म के बारे में मेरा अनुभव बहुत ही शानदार रहा। मेरी पत्नी दूसरी बार गर्भवती है और हमारी बड़ी बेटी की देखभाल कर रही है। लेकिन इससे भी अधिक वह धैर्य के साथ अपने भाई की मदद कर रही है जो कैंसर से पीड़ित है। अगर इवा साथ न देती तो इस फिल्म में अपनी भूमिका में जान डालना मेरे लिए आसान नहीं होता।’’ 
 
भावुक एम्मा स्टोन ने अपनी मां, पिता और भाई के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद कहा। ‘‘यह फिल्म सपने देखने वालों के लिए है। उम्मीद और रचनात्मकता दुनिया की दो सर्वाधिक महत्वपूर्ण बातें हैं और यह फिल्म इसी के बारे में है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि यह अवार्ड उन सभी लोगों को समर्पित है जिन्होंने उन्हें नकार दिया था।
 
ग्लोब अवॉर्ड से हॉलीवुड के पुरस्कारों का मौसम शुरू हो गया। पुरस्कार समारोह के मेजबान जिमी फालोन ने इस बहुचर्चित फिल्म के पैरोडी पर कमाल की प्रस्तुति दी।
 
पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड आरॅन टेलर जॉन्सन को मिला। वहीं, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड वायोला डेविस को दिया गया। टॉम हिडल्सटन को लिमिटेड सिरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला। वहीं, इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का अवॉर्ड ‘एले’ के नाम रहा। सर्वश्रेष्ठ एनीमेटेड फिल्म का अवॉर्ड ‘जूटोपिया’ को दिया गया।
 
गोल्डन ग्लोब के इतिहास में पहली बार इस समारोह की शुरूआत संगीत से हुई। समारोह के मेजबान जिमी फालोन ने इस गीत पर डांस करके पुरस्कार समारोह को और भी मनोरंजक बना दिया।
 
इस पुरस्कार समारोह की चर्चा का विषय वरिष्ठ अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप का सेसिल बी डीमिले अवॉर्ड स्वीकार करते हुए मंच से दिए गए भाषण में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधना था।
 
कई पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप हॉलीवुड में एक सम्मानित हस्ती हैं। उन्होंने कहा कि इस साल जो प्रस्तुति सबसे अलग रही, वह किसी अभिनेता की नहीं बल्कि ट्रंप की थी। यह प्रस्तुति उन्होंने एक विकलांग पत्रकार का सार्वजनिक तौर पर मजाक उड़ाते हुए दी थी।
 
स्ट्रीप ने कहा, ‘‘इसमें कुछ भी अच्छा नहीं था लेकिन उनकी यह हरकत अपना काम कर गई। जब मैंने उसे देखा तो मेरा दिल टूट गया। मैं अब भी उसे भुला नहीं पाती क्योंकि वह कोई फिल्म नहीं थी, असली जिंदगी में ऐसा किया गया था। जब कोई सार्वजनिक मंच पर किसी को प्रताड़ित करने के लिए ऐसा करता है तो यह सबके जीवन तक जाता है क्योंकि यह दूसरों को ऐसा ही करने की एक तरह से अनुमति दे देता है।’’ 
 
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की समर्थक रहीं स्ट्रीप ने अपने इस भाषण में ट्रंप का नाम तो नहीं लिया लेकिन ताकतवर लोगों द्वारा ‘‘दूसरों को प्रताड़ित करने के लिए’’ पद का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी।
 
स्ट्रीप ने कहा, ‘‘हम सब कौन हैं और हॉलीवुड क्या है? यह एक ऐसी जगह है, जहां अन्य जगहों से लोग आए हैं।’’ हॉलीवुड की समृद्ध विविधता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘एमी एडम्स इटली में जन्मीं, नताली पोर्टमैन का जन्म यरूशलम में हुआ। इनके जन्म प्रमाण पत्र कहां हैं? देव पटेल का जन्म केन्या में हुआ, पालन-पोषण लंदन में हुआ और यहां वह तसमानिया में पले-बढ़े भारतीय की भूमिका निभा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हॉलीवुड बाहरी और विदेशी लोगों से भरा पड़ा है और यदि आप हम सबको बाहर निकाल देते हैं तो आपके पास फुटबॉल और मिक्स्ड मार्शल आर्ट के अलावा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा और ये दोनों ही कला नहीं हैं।’’ 
 
स्ट्रीप ने कहा, ‘‘इसमें कुछ भी अच्छा नहीं था लेकिन उनकी यह हरकत अपना काम कर गई। इसने अपने दर्शकों को हंसा दिया, उनके दांत दिखाई देने लगे थे। यह एक ऐसा क्षण था, जब हमारे देश के सबसे सम्मानित पद पर बैठने की बात करने वाला एक व्यक्ति एक विकलांग पत्रकार की नकल उतार रहा था। एक ऐसे व्यक्ति की नकल, जो वापस लड़ सकने की ताकत और क्षमता के मामले में उनसे कहीं पीछे था।’’ स्ट्रीप ने कहा, ‘‘जब मैंने उसे देखा तो मेरा दिल टूट गया। मैं अब भी उसे भुला नहीं पाती क्योंकि वह कोई फिल्म नहीं थी, असली जिंदगी में ऐसा किया गया था। जब कोई सार्वजनिक मंच पर किसी को प्रताड़ित करने के लिए ऐसा करता है तो यह सबके जीवन तक जाता है क्योंकि यह दूसरों को ऐसा ही करने की एक तरह से अनुमति दे देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपमान दरअसल अपमान को ही आमंत्रित करता है, हिंसा दरअसल हिंसा को भड़काती है। जब ताकतवर लोग दूसरों को प्रताड़ित करने के लिए अपने पद का दुरूपयोग करते हैं तो यह हम सबकी हार होती है।’’ अभिनेत्री ने प्रेस से ट्रंप के सामने डटकर खड़े होने को कहा।
 
उन्होंने पत्रकारों के लिए कहा, ‘‘हमें ऐसा प्रेस चाहिए जो सत्ताधारियों को जवाबदेह ठहराए, हर उल्लंघन के लिए उन्हें सामने खड़ा करे। आगे बढ़ने के लिए हमें उनकी जरूरत पड़ने वाली है और सच्चाई की सुरक्षा के लिए उन्हें हमारी जरूरत पड़ने वाली है।’’ स्ट्रीप :67: ने दिवंगत कैरी फिशर के कथन के साथ अपना भाषण खत्म किया। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मेरी दोस्त, दिवंगत प्रिंसेस लिया ने मुझसे कहा था, ‘अपने टूटे हुए दिल को कला की शक्ल दे दो।’’’
 
गोल्डन ग्लोब्स समारोह में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली वायोला डेविस ने अपने भाषण में पिता को श्रद्धांजलि देते हुए सिनेमा में विभिन्न तरह की कहानियां कहे जाने पर जोर दिया। उन्होंने फिल्म ‘फेन्सेज’ के निर्देशक और सहायक अभिनेता डेंजेल वाशिंगटन को उन पर विश्वास रखने के लिए धन्यवाद दिया।
 
अभिनेत्री ने ‘फेन्सेज’ में रोज मक्सन नामक घरेलू महिला का किरदार अदा किया है। यह फिल्म अगस्त विल्सन की पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले नाटक ‘फेन्सेज’ पर आधारित है।
 
डेविस ने अपने सह अभिनेता को धन्यवाद करते हुए कहा, ‘‘डेंजेल, मैं दोस्त और प्रशंसक हूं। एक अच्छे नेतृतव, महान अभिनेता और निर्देशक होने के लिए धन्यवाद। मुझमें विश्वास जताने के लिए धन्यवाद।’’ अभिनेत्री ने अपने पिता डेन डेविस को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने अभिनेत्री और उनके भाई-बहनों का लालन-पालन गरीबी में किया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओके जानू बनी है यंग टीम की एनर्जी के साथ