Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दो हजार में से चुना गया जंगल बुक का मोगली

Advertiesment
हमें फॉलो करें जंगल बुक
, बुधवार, 23 मार्च 2016 (17:36 IST)
जब जंगल बुक की कहानियों की बात आती है तो हर भारतीय का इससे खास जुड़ाव हो जाता है क्योंकि इसकी कहानियों की पृष्ठभूमि भारत में हैं। जंगलबुक के भारतीय वर्जन में, बॉलीवुड के दिग्गजों की आवाज लेने के बाद, डिज्नी इंडिया अब नील सेठी यानी मोगली का स्वागत करने को भी तैयार है। नील का चुनाव निर्देशक जॉन फैवरू ने करीब 2000 लोगों में से किया था। 12 साल के नील जल्दी ही भारत की यात्रा करेंगे।  
द जंगल बुक नील की पहली फिल्म है और वह फिल्म के अकेले ऐसे किरदार हैं जो इंसान हैं। नील न्यूयॉर्क में रहते हैं। वे कहते हैं, "मैंने भारत के जंगलों के बारे में कई कहानियां सुन रखी हैं। अपने देश आने को लेकर मैं बहुत उत्साह में हूं। जब मेरे पैरेंट्स ने सुना कि मुझे मोगली के लिए चुन लिया गया है तो वे बहुत खुश हुए क्योंकि जंगल बुक की कहानी भारत में आधारित हैं।" 
 
"पहली ही फिल्म में मोगली का किरदार निभाने के मौके पर मैं बहुत खुश हूं। मुझे फिल्म के अन्य पॉपुलर किरदारों जैसे भगीरा द पैंथर और बालू द बिअर के बारे में भी पता है। भारत ऐसा पहला देश होगा जहां मैं फिल्म प्रेजेंट करूंगा। इसके बाद अन्य देशों में जाउंगा। मुझे आशा है कि भारत के लोग जंगल को पर्दे पर देखकर बहुत मजा लेंगे।" 
 
फिल्म के निर्देशक जॉन फैवरू कहते हैं, "मोगली के किरदार के लिए सही बच्चा मिलना बहुत कठिन काम था। हमने करीब 2000 बच्चों में से नील को खोजा है। वह कुछ आखिरी बच्चों में था जिनसे हम मिले। तुंरत ही मुझे लगा कि उसमें मोगली की भावनाएं और शारीरिक बनावट है। वह मोगली जैसा ही दिखता है। उसमें सेंस ऑफ ह्यूमर और फन प्राकृतिक रूप से भरा है।" 
 
"फिल्म की हर चीज इस बच्चे की परर्फोर्मेंस पर टिकी है। मैंने अपनी लाइफ में बहुत से बच्चों के साथ काम किया है, नील बहुत स्वाभाविक है। उसे देखने के बाद हमें लग गया था कि हमारा मोगली मिल गया है।" 
 
डिज्नी इंडिया स्टूडियो की वाइस प्रेसिडेंट अमृता पांडे कहती हैं, "हमें खुशी है कि नील प्रमोशन कैंपेंन भारत से शुरू कर रहा है। जंगलबुक और भारत का एक खास कनेक्शन है। हमें अच्छा लग रहा है कि मोगली भारत आ रहा है।" 
 
डिज्नी की नई जंगल बुक भारत में 8 अप्रेल को रिलीज होगी और यूएस में भारत रिलीज के एक हफ्ते के बाद। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi