Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जस्टिन और हैली की हो चुकी शादी?

Advertiesment
हमें फॉलो करें जस्टिन और हैली की हो चुकी शादी?
अफवाहें हैं किसी को छोड़ती नहीं। चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, फैंस अपने फेवरेट स्टार्स के बारे में ऐसी अफवाहें बना ही देते हैं जिससे सभी आश्चर्यचकित रह जाते हैं। इस बार खबर है जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन की। दोनों ने कुछ समय पहले ही सगाई की और यह खुशखबरी अपने फैंस को दी। 
 
लेकिन अभी खबर है कि दोनों ने तो शादी भी कर ली है। आखिर क्या है पूरी बात? दरअसल यह खबरें इसलिए आ रही हैं क्योंकि फैंस ने उन्हें कुछ समय पहले ही एक  मैरिज लाइसेंस कोर्ट हाउस के बाहर देखा। इससे फैंस यह अंदाज़ा लगा रहे हैं कि कहीं जस्टिन और हैली ने चुपके से शादी तो नहीं कर ली है। 
 
खबर एक सूत्र के द्वारा मिली है जिसने हैली और जस्टिन को कोर्ट के बाहर देखा। उसके मुताबिक दोनों पहले ही शादी कर चुके हैं और बहुत खुश हैं। साथ ही सूत्र ने यह भी बताया कि जस्टिन ने हैली से कहा कि वे जल्द ही सभी के सामने उनसे शादी करना चाहते हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने अकेले में जाकर शादी क5र ली है और वे ग्रांड लेवल पर एक रिसेप्शन प्लान कर रहे हैं। 
 
जस्टिन और हैली ने कोर्ट जज के सामने शादी करने की बात कही। ऐसे में यह अंदाज़ा भी लगाया जा रहा है कि वे सिर्फ इसके लिए लाइसेंस लेने नहीं बल्कि शादी ही करने गए थे। न्यूयॉर्क राज्य कानून के अनुसार शादी का लाइसेंस जारी होने की तारीख के 60 दिनों तक कपल को शादी करना ज़रुरी होता है। इसलिए लगता है जस्टिन और हैली इसे इस वर्ष के आखिर तक ऑफिशियल कर देंगे। हालांकि यह अफवाहें भी हो सकती हैं। फैंस को इंतज़ार करना होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह होंगे सलमान खान के पहले सेलीब्रिटी गेस्ट