Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तन्हा कर देती है शोहरत : लेडी गागा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lady Gaga
लॉस एंजिल्स , रविवार, 5 जून 2016 (11:10 IST)
लॉस एंजिल्स। गायिका लेडी गागा का मानना है कि भले ही उनकी जिंदगी चमक-दमक और ग्लैमर से भरी हो लेकिन इससे मिली शोहरत इंसान को 'तन्हा' कर देती है।
 
ईटी ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार 'पोकर फेस' जैसे हिट गाने को जन्म देने वाली 30 वर्षीय पॉप स्टार कहती हैं कि यदि वे गायिका बनकर इतनी प्रसिद्ध नहीं होतीं तो भी वे कुछ न कुछ रचनात्मक ही करतीं।
 
गागा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि प्रसिद्धि प्राप्त करने के अलावा कोई और दूसरी चीज है जिससे व्यक्ति 'तन्हा' पड़ जाता है। यह लगभग असंभव है कि लोग मेरे करियर और मेरे द्वारा की गई चीजों को देखें और कहें कि ओह, वह (शोहरत) नहीं चाहती थी। निश्चित तौर पर वह ख्याति प्राप्त करना चाहती थी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिनेत्री, रंगकर्मी सुलभा देशपांडे का निधन