Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ला ला लैंड का नाम घोषित हुआ और बाद में मूनलाइट को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्कर 2017
ऑस्कर 2017 में बहुत बड़ी गलती हुई। बात जब सर्वश्रेष्ठ फिल्म की आई तो 'ला ला लैंड' का नाम घोषित कर दिया गया। ऑस्कर के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर भी पोस्ट कर दिया गया, लेकिन बाद में पता चला कि मून लाइट को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है। इस तरह से मूनलाइट तीन अवॉर्ड जीतने में सफल रही।

ला ला लैंड का नाम जब घोषित हुआ तब फिल्म की कास्ट एंड क्रू पुरस्कार लेने और स्पीच देने स्टेज पर पहुंच गई। तब उन्हें प्रजेंटर ने बताया कि भारी चूक हो गई और सारा घटनाक्रम शर्मनाक रहा। लोगों को बताया गया कि यह गलत लिफाफे को पढ़ने के कारण हुआ है और बेस्ट फिल्म का पुरस्कार 'मूनलाइट' को मिला है। 



दूसरी ओर ला ला लैंड को 11 नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें से यह 6 पुरस्कार जीत पाई। एमा स्टोन ने ला ला लैंड के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड Cassey Affleck को दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार 'मैनचेस्टर बाय द सी' में बेहतरीन अभिनय के लिए दिया गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेड कार्पेट पर राल्फ रूसो गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं प्रियंका चोपड़ा