अपने टीवी शो डेस्परेट हाउस वाइफ से मशहूर हुई अभिनेत्री इवा लांगेरिया अपने पति से तलाक ले रही हैं। पति टोनी पार्कर के मोबाइल पर किसी दूसरी औरत के मैसेज देखने के बाद इवा यह कदम उठा रही हैं।
उन्होंने तलाक का केस लांस एंजिलस के उच्च न्यायालय में दाखिल किया है। 35 वर्षीय इवा ने मनोरंजक कार्यक्रम ‘एक्स्ट्रा’ की संचालिका मारियो लोपेज से कहा कि पति ने मुझे धोखा दिया।
लोपेज के मुताबिक इवा के पति के संबंध फेसबुक के जरिए भी किसी महिला के साथ थे। इवा ने अपने पति से अलग होने की बात ट्वीटर पर भी कही है। उन्होंने लिखा है, ‘सात साल साथ रहने के बाद मैंने और टोनी ने तलाक लेने का फैसला किया है, हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और हमेशा खुश रहने की कामना करते हैं।’
इवा और टोनी की शादी जुलाई 2007 में एक रोमन कैथोलिक चर्च में पेरिस में हुई थी।(भाषा)