ब्रिटेन की सुपर मॉडल केट मॉस ने कथित तौर पर इटली के सिसली में सात अगस्त को गुपचुप तरीके से अपने ब्यॉयफ्रेंड जेमी हिंसे से शादी कर ली है।
वर्ष 2007 से ही ‘द किल्स’ के अभिनेता से डेटिंग शुरू करने वाली मॉस ने इस वर्ष जनवरी में सगाई की थी। इस जोड़े ने सिसली के भूमध्य सागर द्वीप पर सुरम्य द्वीप पर ब्याह रचाया है।
खबरों के मुताबिक शादी के दिन 36 वर्षीय मॉस ने काफी आकर्षक परिधान पहन रखा था और मेकअप कम किया था। शादी समारोह में दोनों के करीबी मित्र और मॉस की बेटी लिला ग्रेस भी मौजूद थी।(भाषा)