हॉलीवुड स्टार जेसिका सिम्पसन के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। सिम्पसन क्रिसमस के मौके पर अपने मंगेतर एरिक जॉनसन के साथ परिणय सूत्र में बँधने जा रही हैं। वे चाहती हैं कि शादी के मामले में वे अपने पूर्व पति निक लेची से आगे रहें और उनसे पहले विवाह कर लें।
लेची ने सगाई की घोषणा जब की तो उसके 10 दिनों के बाद 30 वर्षीय गायिका और अभिनेत्री ने छह महीने पुराने ब्यॉयफ्रेंड जॉन्सन के साथ सगाई कर ली।
लेची ने वर्ष 2006 में सिम्पसन से तलाक ले लिया था। अब वह अपनी चार साल पुरानी गर्लफ्रेंड वैनेसा मिन्नीलो के साथ शादी करने जा रहे हैं। ऐसे में सिम्पसन शादी के मैदान में अपने पूर्व पति को पछाड़ कर उससे पहले शादी करना चाहती हैं।(भाषा)