फिल्मों में उम्दा अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी गिनीथ पाल्ट्रो ने एक गायिका के रूप में अपने पहले ही कार्यक्रम में दर्शकों के बीच समाँ बाँधकर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए।
नेशविले में हुए 44 वें सालाना कंट्री म्यूजिक अवॉर्ड के दौरान पिछले दिनों फिल्म ‘शेक्सपियर इन लव’ की स्टार पाल्ट्रो ने अपनी आगामी फिल्म ‘कंट्री स्ट्रांग’ के गीतों को गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान पाल्ट्रो (38) के पति क्रिश मार्टिन गिटार पर उनका साथ दे रहे थे। पाल्ट्रो ने स्वीकार किया कि इस कार्यक्रम को लेकर वे इतना घबराई हुई थी कि उन्हें खुद को व्यवस्थित करने के लिए शराब का सेवन करना पड़ा।(भाषा)