Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जस्टिन टिम्बरलेक की चाह

प्रिंस पहने उनकी पोशाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें जस्टिन टिम्बरलेक की चाह
हाल ही में डिजाइनर बने सुपरस्टार जस्टिन टिम्बरलेक की ख्वाहिश है कि प्रिंस विलियम उनके द्वारा डिजाइन किया हुआ जींस पहनें।

फिमेलफर्स्ट के अनुसार ‘सेक्सी बैक’ सिंगर का ‘विलियम रास्ट’ नाम का कपड़ों का कलेक्शन है। टिम्बरलेक सोचते हैं कि युवा ब्रिटिश राजकुमार के नाम से मेल खाने की वजह से वह उनके लिए पर्फेक्ट प्रचारक बन सकते हैं।

उन्होंने कहा ‘‘ क्या आपको मालूम है हम किसे अपनी जींस पहनाने की कोशिश कर रहे हैं..प्रिंस विलियम - वह रास्ट पहन बेहतरीन लगेंगे। और हाँ हैरी भी।‘’

उनका यह सपना पूरा भी हो सकता है क्योंकि विलियम और वह दोनों ही गोल्फ के दीवाने हैं और कई बार साथ खेल चुके हैं।

(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi