दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के भाई रैंडी ने दावा किया है कि ‘किंग ऑफ पॉप’ का मरणोपरांत आया एलबम फर्जी है।
रैंडी की माने तो जैक्सन के इस बहुप्रतिक्षित एलबम के कुछ गीत जैक्सन के नहीं हैं। रैंडी ने ट्विटर पर लिखा है कि जैक्सन के दस एलबम निकालने के बाबत सोनी म्यूजिक और जैक्सन एस्टेट की देख रेख करने वालों के बीच 25 करोड़ डॉलर का सौदा हुआ है।
रैंडी ने आरोप लगाया है कि एलबम के जिन गीतों को सोनी म्यूजिक जैक्सन के होने का दावा कर रहा है, उसमें सचाई नहीं है। वह इस बात की शर्त लगाने को तैयार है कि एलबम के कुछ गीत जैक्सन के नहीं हैं।(भाषा)