मशहूर हॉलीवुड स्टार माइकल डगलस की तलाकशुदा पत्नी डिएन्ड्रा लुकर ने अपने पति की कमाई के आधे हिस्से पर दावा करते हुए अदालत में याचिका दायर की है। लुकर ने दावा किया है कि तलाक के बावजूद उनका माइकल की कमाई के उस हिस्से पर अधिकार है जिसके अर्जन के समय वह दोनों साथ-साथ थे।
डगलस की पत्नी ने फिल्म ‘‘वॉल स्ट्रीट : मनी नेवर स्लीप्स’’ से हुई कमाई के 50 प्रतिशत हिस्से पर अपना दावा पेश किया है। इस फिल्म के निर्माण के समय डगलस और लुकर का तलाक नहीं हुआ था।
इससे पहले मैन्हट्टन की एक अदालत ने इस मामले की सुनवाई करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि इसकी सुनवाई न्यूयॉर्क में नहीं की जा सकती।(भाषा)