नवविवाहित जोड़ा केटी पेरी और रसेल ब्रांड ने शारीरिक रूप से अपने को दुरुस्त रखने के लिए डाइटिंग शुरू की है।
पिछले महीने ही यह रोमांटिक जोड़ा भारत में राजस्थान में एक समारोह में परिणय सूत्र में बंधा था। फिलहाल इस हॉट जोड़े ने खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए डाइटिंग करने की ठानी है।
पेरी और ब्रांड के करीबी मित्र ने बताया कि दोनों ने गेहूँ और दुग्ध उत्पाद के सेवन में कमी की है और खाने में ताजा कच्ची सब्जियों का प्रयोग कर रहे हैं।(भाषा)