ऑस्कर नामित अदाकारा कैरे मुलीगन फिल्म ‘ग्रेट गेट्सबाई’ में लियोनार्डो डिकैप्रियो और टोबे माग्यूरे के साथ दिखाई देंगी।
फिल्म ‘एन एजुकेशन’ की स्टार मुलीगन ‘ग्रेट गेट्सबाई’ में डैजी बुकानन का चरित्र निभाएँगी जबकि डिकैप्रियो और माग्यूरे क्रमश: जे गेट्सबाई और निक कैरावे की भूमिका निभाएँगे।
फिल्म में इन कलाकारों को लेने के लिए लेहरमैन ने पिछले कुछ महीनों में इन तीनों से कई मुलाकातें की थी। फिल्म में न्यूयॉर्क के लांग आइसलैंड के 1920 के दशक के पूँजीवादी समाज का चित्रण है।(भाषा)