हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो फिलहाल अपनी पुरानी मित्र बार रफायली से शादी नहीं कर रहे हैं। पिछले दिनों ‘इन्सैप्शन’ स्टार डिकैप्रियो की माँ ने रफायली के अभिभावकों से इस्राइल में मुलाकात की थी। उसके बाद से ही उनकी शादी के कयास लगाये जा रहे थे।
डिकैप्रियो के करीबी सूत्रों के अनुसार यह जोड़ा फिलहाल विवाह के मूड में नहीं है। हाल ही में यह जोड़ा अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ इस्राइल गया था।
रफायली का कहना है ‘‘मैं अभी शादी करने के बारे में सोच भी नहीं रही हूँ। मैं अभी छोटी हूँ। अगर मेरी सगाई भी हो जाए तो मैं उसे भी लोगों से छुपाऊँगी। मैं इसे पूरी तरह गोपनीय और निजी रखना चाहती हूँ।’’
अपनी फिल्म ‘द एविएटर’ के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित डिकैप्रियो रफायली से पहले गाइसेल बंडचेन और क्रिस्टेन जेंग के साथ डेटिंग कर चुके हैं।(भाषा)