हॉलीवुड स्टार मैट डैमन की ख्वाहिश है कि ‘सेक्सिएस्ट मैन अलाइव’ का खिताब एक बार फिर ह्यूज जैकमैन को ही मिले।
‘कॉन्टैक्टम्यूजिक’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2007 में खुद भी यह खिताब जीत चुके डैमन ने कहा कि वे चाहते हैं कि यह खिताब फिर से जैकमैन को मिले जिससे ‘ओशन्स थर्टीन’ फिल्म में उनके सह-अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और ब्रैड पिट को तीसरी दफा यह खिताब नसीब नहीं हो पाए।
जैकमैन को यह खिताब दिलाने के लिए डैमन उनके पक्ष में प्रचार भी करने को तैयार हैं।