स्टिंग द्वारा नशे के दौरान मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में अपनी पत्नी ट्रूडी स्टायलर तथा यौन जीवन से जुड़ी निजी बातों का खुलासा करने से स्टिंग की पत्नी काफी आहत हैं।
स्टिंग और स्टायलर के बीच शादी हुए दो दशक हो गए हैं। स्टिंग की पत्नी जानी-मानी स्नायु तंत्र से जुड़े यौन मामलों की चिकित्सक हैं। स्टिंग ने अपने सहयोगी रॉकर बोनो और बॉब गेलडोफ के साथ संयुक्त रूप से दिए साक्षात्कार के दौरान यह खुलासा किया।
हिट एलबम ‘डेजर्ट रोज’ के गायक स्टिंग से ब्याह रचाने वाली चार बच्चों की माँ स्टायलर अपने पति की हरकत से काफी नाराज हैं।(भाषा)